iPhone में 'i' का क्या मतलब है? इसे इस्तेमाल करने वाले 99% लोग नहीं जानते

iPhone में 'i' का क्या मतलब है? इसे इस्तेमाल करने वाले 99% लोग नहीं जानते

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में आते हैं। कई लोगों के लिए आज यह स्टेटस सिंबल बन चुका है।

आईफोन प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में आते हैं। कई लोगों के लिए आज यह स्टेटस सिंबल बन चुका है।

Image Source : फाइल फोटो
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की तुलना में आईफोन्स में कहीं अधिक सेफ्टी और प्राइवेसी वाले फीचर्स मिलते हैं।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की तुलना में आईफोन्स में कहीं अधिक सेफ्टी और प्राइवेसी वाले फीचर्स मिलते हैं।

Image Source : फाइल फोटो
दुनियाभर में आईफोन्स के करोड़ों यूजर्स हैं। लेकिन क्या आप iPhone में i का मतलब जानते हैं।

दुनियाभर में आईफोन्स के करोड़ों यूजर्स हैं। लेकिन क्या आप iPhone में i का मतलब जानते हैं।

Image Source : फाइल फोटो
iPhone, iPad, iMac में 'आई' लिखा होता है। इन्हें यूज करने वाले करीब 99% लोग भी i का मतलब नहीं जानते।

iPhone, iPad, iMac में 'आई' लिखा होता है। इन्हें यूज करने वाले करीब 99% लोग भी i का मतलब नहीं जानते।

Image Source : फाइल फोटो
आपको बता दें कि 1998 में जब कंपनी ने iMac का ऐलान किया था तब को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 'i' का मतलब बताया था।

आपको बता दें कि 1998 में जब कंपनी ने iMac का ऐलान किया था तब को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 'i' का मतलब बताया था।

Image Source : फाइल फोटो
कंपनी के प्रोडक्ट के नाम में शामिल आई का मतलब बताते हुए स्टीव जॉब्स ने बताया कि i का मतलब Internet है।

कंपनी के प्रोडक्ट के नाम में शामिल आई का मतलब बताते हुए स्टीव जॉब्स ने बताया कि i का मतलब Internet है।

Image Source : फाइल फोटो
इतना ही नहीं स्टीव जॉब्स ने यह भी कहा कि 'i' इंडिविजुअल, इंस्ट्रक्ट, इन्फॉर्म और इंस्पायर को भी दर्शाता है।

इतना ही नहीं स्टीव जॉब्स ने यह भी कहा कि 'i' इंडिविजुअल, इंस्ट्रक्ट, इन्फॉर्म और इंस्पायर को भी दर्शाता है।

Image Source : फाइल फोटो
आपको बता दें कि बिजनेस ऑफ ऐप्स के मुताबिक, साल 2008 में जब एप्पल ने आईफोन की बिक्री शुरू की थी

आपको बता दें कि बिजनेस ऑफ ऐप्स के मुताबिक, साल 2008 में जब एप्पल ने आईफोन की बिक्री शुरू की थी

Image Source : फाइल फोटो
2008 में दुनियाभर में iPhone 3G के कुल 11.6 बिलियन यूनिट्स बिके थे। साल 2024 में कंपनी ने कुल 23,3 बिलियन आईफोन्स बेचे हैं।

2008 में दुनियाभर में iPhone 3G के कुल 11.6 बिलियन यूनिट्स बिके थे। साल 2024 में कंपनी ने कुल 23,3 बिलियन आईफोन्स बेचे हैं।

Image Source : फाइल फोटो

Next : Airtel का 99 रुपये वाला सस्ता प्लान, Unlimited data वाला धांसू रिचार्ज प्लान

Click to read more..