Vi ने शुरू की 'खास' सुविधा, प्रीपेड यूजर्स भी खरीद पाएंगे e-SIM, जानें प्रोसेस

Vi ने शुरू की 'खास' सुविधा, प्रीपेड यूजर्स भी खरीद पाएंगे e-SIM, जानें प्रोसेस

Image Source : FILE

Vi ने e-SIM की सुविधा दिल्ली-NCR के प्रीपेड यूजर्स के लिए भी शुरू कर दी है।

Image Source : FILE

e-SIM एक सॉफ्टवेयर होता है, जिसे यूजर्स कंपैटिबल स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके मोबाइल सर्विसेज का आनंद ले सकते हैं।

Image Source : FILE

सैमसंग, एप्पल, गूगल, मोटोरोला जैसे ब्रांड्स के कई फ्लैगशिप डिवाइस e-SIM कंपैटिबल होते हैं।

Image Source : FILE

Vi का e-SIM लेने के लिए यूजर्स को अपने नंबर से eSIM registered email id मैसेज टाइप करके 199 पर भेजना होगा।

Image Source : FILE

वैलिडेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूजर्स को 15 मिनट के बाद ESIMY के साथ रिप्लाई करना होगा।

Image Source : FILE

इसके बाद यूजर्स को Vi कस्टमर केयर में कॉल करके कन्सेंट देना होता है कि उसने e-SIM के लिए रिक्वेस्ट किया है।

Image Source : FILE

इसके बाद यूजर्स को एक QR कोड मिलता है, जिसे स्कैन करके सेटिंग्स में मोबाइल डेटा और ऐड डेटा प्लान में जाना होगा।

Image Source : FILE

फिर यूजर्स को डेटा प्लान लेबल को सेकेंडरी SIM के साथ रीनेम करना होगा। सिम को प्राइमरी या सेकेंडरी चुनकर उसे एक्टिवेट किया जाएगा, इसमें 30 मिनट का समय लगेगा।

Image Source : FILE

e-SIM को स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्टवॉच में भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

Image Source : FILE

Next : VI लेकर आया धांसू प्लान, सस्ते रिचार्ज में मिलते हैं गजब के ऑफर्स