होटल रूम बुकिंग में Masked Aadhaar Card दें, ओरिजनल देने की गलती न करें

होटल रूम बुकिंग में Masked Aadhaar Card दें, ओरिजनल देने की गलती न करें

Image Source : फाइल फोटो

जब भी हम किसी होटल में जाते हैं तो रूम बुकिंग के दौरान वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड की डिमांड की जाती है।

Image Source : फाइल फोटो

अधिकांश लोग चेक इन और चेक आउट के दौरान लोग होटल वालों को अपना ओरिजनल आधार कार्ड थमा देते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

ऐसी जगहों पर अपना ओरिजनल आधार कार्ड देना थोड़ा पेरशानी भरा हो सकता है इसलिए आपको मास्क्ड आधार कार्ड इस्तेमाल करना चाहिए।

Image Source : फाइल फोटो

Masked Aadhaar Card ओरिजनल कार्ड का डुप्लिकेट वर्जन होता है जिसमें शुरूआत के 8 नंबर पूरी तरह से ब्लर होते हैं। इसे कोई मिसयूज नहीं कर सकता।

Image Source : फाइल फोटो

Masked Aadhaar Card को आप myaadhaar.uidai.gov.in. पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

इसके लिए पहले आपको आधार कार्ड नंबर और कैप्चा फिल करके OTP पाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के सर्विस सेक्शन में आधार कार्ड डाउनलोड के ऑप्शन पर जाना होगा।

Image Source : फाइल फोटो

नेक्स्ट स्टेप में आपको Review your Demographics Data पर जाना होगा और अब Do you want a masked Aadhaar? का ऑप्शन चुनना होगा।

Image Source : फाइल फोटो

डाउनलोड प क्लिक करके आप मास्क्ड आधार कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। आप वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

Next : पाकिस्तान में ये कंपनियां असेंबल करती हैं स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट