1 अप्रैल से UPI यूजर्स के लिए NPCI ने नई गाइडलाइंस जारी की है।
Image Source : FILEGoogle Pay, PhonePe, Paytm समेत UPI ऐप्स कुछ मोबाइल नंबर पर काम नहीं करेंगे।
Image Source : FILEअगर, आपका UPI वाला बैंक अकाउंट उन मोबाइल नंबर से लिंक है, जो एक्टिव नहीं है या फिर बंद हो गए हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है।
Image Source : FILEगाइडलाइंस के मुताबिक, इनएक्टिव मोबाइल नंबर वाले UPI अकाउंट 1 अप्रैल से काम नहीं करेंगे।
Image Source : FILEआपको इसके लिए अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क करना होगा और चेक करना होगा कि आपका मोबाइल नंबर बंद तो नहीं हो गया है।
Image Source : FILEअगर, आपका सिम इनएक्टिव नहीं हुआ है तो आप अपने नंबर को दोबारा रिचार्ज करा सकते हैं ताकि वो बंद न हो सके।
Image Source : FILEअगर, आपका नंबर इनएक्टिव या बंद हो गया है तो आपको बैंक अकाउंट में एक्टिव नंबर को अपडेट करना होगा।
Image Source : FILENPCI का यह फैसला बंद मोबाइल नंबर वाले UPI अकाउंट से लेन-देन में होने वाली समस्याओं और धोखाधड़ी को रोकने के लिए लिया गया है।
Image Source : FILEइनएक्टिव या बंद मोबाइल नंबर की वजह से UPI ट्रांजैक्शन में दिक्कत आती है और सिस्टम भी अपडेट नहीं हो पाता है।
Image Source : FILENext : Jio का 98 दिन वाला सस्ता प्लान, Airtel,Vi और BSNL की फिर उड़ी नींद