Nothing Phone 2 की लॉन्चिंग जून से अगस्त के बीच हो सकती है।
Image Source : File नथिंग फोन (2) को नथिंग फोन (1) के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा।
Image Source : File यह स्मार्टफोन अपने बैक पैनल में glyps Interface के साथ आ सकता है।
Image Source : File glyps Interface का मतलब फोन के सिंबल से होता है। आपने नथिंग फोन 1 में भी इस सिंबल को देखा होगा।
Image Source : File फोन (2) में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.55-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
Image Source : File फोटोग्राफी के लिए इसमें OIS और दो अन्य सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने की संभावना है।
Image Source : File स्मार्टफोन को फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी।
Image Source : File Next : बवाल काट रहे गूगल के Passkeys Features को ऐसे करें Enable