जब भी हम ट्रेन में सफर करते हैं तो टीटी हमारे पास आकर टिकट चेक करते हैं।
Image Source : File कई बार ट्रेन में टीटी रात के समय भी टिकट चेक करने पहुंच जाते हैं और सोते हुए यात्री से टिकट मांगने लगते हैं।
Image Source : File अगर आपके पास कोई टीटी आधी रात को टिकट चेक करने के लिए आता है तो आप उसे टिकट दिखाने से मना कर सकते हैं।
Image Source : File रेलवे के नियम के मुताबिक TT रात के समय 10 बजे के बाद टिकट चेक नहीं कर सकता है।
Image Source : File आपको बता दें कि TT चलती ट्रेन में सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक टिकट चेक कर सकता है। हालांकि यह यह नियम सिर्फ दिन के समय ट्रेन पर चढ़ने वाले यात्रियों के लिए है।
Image Source : File अगर आप रात 10 बजे के बाद यात्रा शुरू करते हैं तो टीटीई के पास यह अधिकार होता है कि वह रात को आपकी सीट के पास पहुंच कर आपका टिकट चेक कर सकता है।
Image Source : File Next : Jio के आगे कहीं नहीं टिकता Airtel का ये प्लान, 182GB ज्यादा मिलता है डेटा