टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के एक फैसले ने करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी है।
Image Source : फाइल फोटोदेश में ब्रॉडकास्टिंग सर्विस को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए अलग-अलग प्रसारकों से कुछ सिफारिशें की हैं।
Image Source : फाइल फोटोTRAI की सिफारिश ने देशभर में सेट-टॉप बॉक्स यूज करने वाले करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।
Image Source : फाइल फोटोअब DTH सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सर्विस प्रवाइडर बदलने पर अपना सेट-टॉप बॉक्स बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image Source : फाइल फोटोदरअसल अभी तक यूजर्स को एक सर्विस प्रवाइड से दूसरे सर्विस प्रवाइडर पर जाने पर सेट-टॉप बॉक्स भी बदलना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं है।
Image Source : फाइल फोटोTRAI ने विभिन्स प्रसारकों से एक ही सेट-टॉप बॉक्स इस्तेमाल करने की सिफारिश की है जो ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।
Image Source : फाइल फोटोइसके अलावा TRAI ने प्रसारकों से इन्फ्रास्ट्रक्चर शेयरिंग को बढ़ावा देने और IPTV सेवा प्रदाताओं के लिए न्यूनतम नेटवर्थ की शर्त को हटाने की भी सिफारिश की है।
Image Source : फाइल फोटोअगर सब कुछ ठीक रहा तो करोड़ों घरों में DTH को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स बिना सेट-टॉप बॉक्स बदले दूसरी सर्विस को अपना सकेंगे।
Image Source : फाइल फोटोआपको बता दें कि TRAI की तरफ से नए टेलीकम्युनिकेशन एक्ट-2023 को मंजूरी दे दी गई है जो कि 1885 के टेलीग्राफ एक्ट की जगह लेगा।
Image Source : फाइल फोटोNext : Airtel के 84 दिन वाले प्लान से ग्राहकों की मौज, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ