अगर, आप भी नया मोबाइल नंबर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।
Image Source : FILE टेलीकॉम कंपनियां हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा रिसाइकिल किए हुए मोबाइल नंबर रिलीज करती हैं। ये वो नंबर होते हैं, जिन्हें लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है।
Image Source : FILE ये मोबाइल नंबर एक या एक से ज्यादा बार यूजर्स को अलॉट किए जा चुके हैं। रिसाइकिल करने के बाद इन नंबर को फिर से नए यूजर को अलॉट किया जाता है।
Image Source : FILE अगर, आप भी इन रिसाइकिल किए गए नंबर को खरीद लेते हैं, तो आपके पास अनजान नंबरों से कॉल आ सकते हैं, जिनमें बैंक लोन रिकवरी या मार्केटिंग वाले कॉल हो सकते हैं।
Image Source : FILE इसलिए जब भी आप नया नंबर खरीदने जाएं तो ये ध्यान रखें कि वह नंबर 9 और 8 से शुरू न हो। ये दोनों पुराने लॉट के मोबाइल नंबर हैं, जिन्हें रिसाइकिल किया गया है।
Image Source : FILE अगर, आपको नंबर पसंद आ गया और आप उसे खरीदना ही चाहते हैं, तो आपको फोन में एक छोटी सेटिंग्स करनी होगी।
Image Source : FILE आप 8 और 9 डिजिट से शुरू होने वाले नंबर को खरीदने के बाद अपने नंबर पर DND यानी डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस को एक्टिवेट करा सकते हैं।
Image Source : FILE DND एक्टिवेट करने के बाद आपके नंबर पर बैंक और अन्य मार्केटिंग वाले कॉल्स आने कम हो जाएंगे या पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।
Image Source : FILE ऐसे में जब भी आप नया SIM लें तो यह ध्यान रखें कि नंबर 9 और 8 से शुरू न हो।
Image Source : FILE Next : मतदान के लिए घर नहीं पहुंची मतदाता पर्ची, मोबाइल पर ऐसे डाउनलोड करें वोटर स्लिप