Pcloud की रिपोर्ट में ऐसी 20 ऐप्स के बारे में खुलासा हुआ है जो फोन की बैटरी के लिए दुश्मन हैं।
Image Source : फाइल फोटो अगर आपके फोन में कोई डेटिंग ऐप है तो बैटरी ड्रेन होने की यह बड़ी वजह हो सकती है।
Image Source : फाइल फोटो इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, यूट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक जैसी ऐप्स फोन की बैटरी को तेजी से चूसती हैं।
Image Source : फाइल फोटो ये सभी ऐप्स बैकग्राउंट में कई फीचर्स जैसे लोकेशन, फोटो आदि को रन कराती रहती हैं।
Image Source : फाइल फोटो ऐप्स में डार्कमोड न होने की वजह से बैटरी तेजी से खत्म होती है।
Image Source : फाइल फोटो टिंडर, बंबल जैसी डेटिंग ऐप्स दूसरी ऐप्स की तुलना में 15% अधिक बैटकी कंज्यूम करती हैं।
Image Source : फाइल फोटो इन डेटिंग ऐप्स के 11 फीचर्स बैकग्राउंड में रन करते रहते हैं।
Image Source : फाइल फोटो अमेजन, जूम, यूट्यूब, ग्राइंडर, लाइक, लिंक्डइन, बुकिंग डॉट कॉम, बीगो लाइव, वेरिजोन, ऊबर से बैटरी जल्द खत्म होती है।
Image Source : फाइल फोटो Next : इन वेबसाइट और एप पर कीजिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल