टेक्नोलॉजी के दौर में स्पैम कॉल्स और फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
Image Source : फाइल फोटो हैकर्स के चंगुल से लोगों को बचाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां लगातार नए-नए तरीके अपना रही हैं।
Image Source : फाइल फोटो स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए अब टेलिकॉम कंपनियां AI टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही हैं।
Image Source : फाइल फोटो इस बीच ब्रिटेन की एक कंपनी ने AI दादी का निर्माण किया है जो कि स्कैमर्स से बचाने का काम करेंगी।
Image Source : फाइल फोटो बता दें कि ब्रिटेन की कंपनी O2 ने AI दादी Daisy को क्रिएट किया है। Daisy स्कैमर्स का समय बर्बाद करके लोगों को ठगी से बचाएंगे।
Image Source : फाइल फोटो AI Daisy, O2 के Sweve the Scammers प्रोग्राम का हिस्सा है। यह तेजी से बढ़ते फ्रॉड और स्कैम कॉल्स को रोकने का एक प्रयास है।
Image Source : फाइल फोटो यह AI दादी इतनी ज्यादा स्मार्ट है कि यह रियल टाइम में एकदम इंसानों की ही तरह बातचीत करती है जिससे इसे पहचानना मुश्किल हो जाता है।
Image Source : फाइल फोटो ब्रिटेन में स्कैम के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं लोग इससे परेशान है लेकिन अब AI Daisy के आने से लोगों को राहत मिल सकती है।
Image Source : फाइल फोटो Next : Jio के 84 दिन वाले इस प्लान ने फीकी कर दी BSNL-Airtel की चमक