Sonim XP3300 फोर्स दुनिया का सबसे मजबूत फोन माना जाता है।
Image Source : फाइल फोटो मजबूती को टेस्ट करने के लिए इसे बिना प्रोटेक्शन के 84 फीट की उंचाई से फेंका गया था।
Image Source : फाइल फोटो Sonim XP3300 Force का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
Image Source : फाइल फोटो Sonim XP3300 Force एक फीचर फोन है जिसे 2011 में लॉन्च किया गया था।
Image Source : फाइल फोटो यह फोन 2 मीटर पानी में 30 मिनट तक सर्वाइव कर सकता था। इसमें टफ गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया था।
Image Source : फाइल फोटो Sonim XP3300 Force वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और शॉकप्रूफ फीचर के साथ आता है।
Image Source : फाइल फोटो Sonim XP3300 Force 1750mAh की बैटरी मिलती थी जो 20 घंटे तक का टॉक टाइम देती थी।
Image Source : फाइल फोटो Next : iPhone 16 में यूजर्स को मिलेगा 6.27 इंच का बड़ा डिस्प्ले, जानें नए मॉडल के फीचर्स