Samsung Galaxy S25 सीरीज अगले साल की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी।
Image Source : FILE इस फ्लैगशिप सीरीज के लॉन्च होने से पहले कंपनी ने S24 सीरीज के नए एडिशन भारत में लॉन्च किए हैं।
Image Source : FILE Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra के एंटरप्राइज एडिशन भारत में उतारे गए हैं।
Image Source : FILE इनमें रेगुलर एडिशन के मुकाबले कुछ नए फीचर्स यूजर्स को मिलने वाले हैं। यह एडिशन खास तौर पर बिजनेस यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं।
Image Source : FILE इनमें Knos Suit दिया जाएगा, जिसके जरिए यूजर्स अपने बिजनेस के टास्क कर सकेंगे।
Image Source : FILE इन दोनों फोन के हार्डवेयर फीचर्स स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ही हैं। साथ ही, ये Galaxy AI फीचर्स से लैस होंगे।
Image Source : FILE Galaxy S24 Enterprise एडिशन एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 8GB रैम + 256GB में आता है।
Image Source : FILE इसकी कीमत 78,999 रुपये है और इसे एक कलर ऑप्शन- Onyx Black में खरीदा जा सकता है।
Image Source : FILE Galaxy S24 Ultra Enterprise की कीमत 96,749 रुपये है और इसे Titanium Black में खरीद सकते हैं।
Image Source : FILE Next : आपके फोन में harmful apps तो नहीं? इन आसान स्टेप्स से लगाएं पता