सैमसंग ने पिछले महीने Galaxy S24 फ्लगैशिप सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। यह दुनिया की पहली स्मार्टफोन सीरीज थी, जिसमें AI फीचर्स दिए गए थे।
Image Source : FILE सैमसंग के 10 करोड़ यूजर्स को जल्द ही ये AI फीचर्स मिलने लगेंगे। कंपनी AI फीचर से लैस OneUI 6.1 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी।
Image Source : FILE यह सॉफ्टवेयर अपडेट दक्षिण कोरियाई कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए होगा। अपडेट मिलने के बाद यूजर्स इन AI फीचर्स को एक्सपीरियंस कर सकेंगे।
Image Source : FILE जिन स्मार्टफोन के लिए यह AI फीचर से लैस अपडेट जारी किया जाएगा, उनमें Galaxy S23 सीरीज के सभी मॉडल- Galaxy S23, Galaxy S23 FE, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं।
Image Source : FILE इसके अलावा यह सॉफ्टवेयर अपडेट पिछले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हुए फोल्डेबल स्मार्टफोन - Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के लिए आएगा।
Image Source : FILE यही नहीं, सैमसंग इस अपडेट को पिछले साल लॉन्च हुए प्रीमियम टैबलेट Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+ और Galaxy Tab S9 Ultra के लिए भी जारी करेगा।
Image Source : FILE Galaxy AI फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इन डिवाइसेज में चैट असिस्ट, लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, सर्कल-टू-सर्च जैसे फीचर्स मिलने लगेंगे।
Image Source : FILE जेनरेटिव AI पर बेस्ड इन फीचर्स के जरिए सैमसंग यूजर्स के कई काम आसान हो जाएंगे। यूजर्स को कुछ सर्च करना होगा तो वो इमेज पर गोला लगाकर AI के जरिए सर्च कर सकेंगे।
Image Source : FILE इसे अलावा वो नोट असिस्ट, ब्राउजिंग असिस्ट, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, जेनरेटिव एडिट और एडिट सजेशन जैसे फीचर्स भी एक्सपीरियंस कर सकेंगे।
Image Source : FILE Next : Nothing Phone 2 की कीमत हुई धड़ाम, 20 हजार रुपये तक गिर गए दाम