Samsung का बड़ा ऐलान, यूजर्स फोन खराब होने पर न लें टेंशन, फ्री में होगा रिपेयर, जानें कैसे

Samsung का बड़ा ऐलान, यूजर्स फोन खराब होने पर न लें टेंशन, फ्री में होगा रिपेयर, जानें कैसे

Image Source : FILE

अगर, आपके पास सैमसंग का महंगा फोन है और उसकी स्क्रीन टूट गई तो आपको इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

Image Source : FILE

दक्षिण कोरियाई कंपनी आपके फोन को फ्री में ठीक करके देगी। Samsung ने Galaxy स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच यूजर्स के लिए Care+ प्लान लॉन्च किया है।

Image Source : FILE

आप मार्केट से कोई भी स्मार्टफोन या गैजेट खरीदते हैं तो उनके साथ कंपनी एक निश्चित समय तक वारंटी ऑफर करती है, जो आमतौर पर 3 महीने, 6 महीने या 1 साल तक होती है।

Image Source : FILE

इस दौरान अगर, आपके फोन में कोई दिक्कत आती है, तो कंपनी उसे फ्री में रिपेयर करके देती है। हालांकि, यह वारंटी लिक्विड डैमेज या फिर एक्सीडेंटल डैमेज के लिए नहीं होती है।

Image Source : FILE

दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने यूजर्स को नए डिवाइस के साथ Samsung Care+ ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को 1 साल के लिए फोन के टेक्नीकल या मैकेनिकल डैमेज के साथ-साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन, लिक्विड और एक्सीडेंटल डैमेज को कवर किया जाता है।

Image Source : FILE

Samsung Care+ प्लान के लिए आपको पूरे एक साल तक यह सभी प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें नए फोन के साथ पूरे एक साल का एक्सटेंडे़ वारंटी ऑफर किया जाता है।

Image Source : FILE

यानी अगर आपने सैमसंग का कोई फोन, स्मार्टवॉच या टैबलेट खरीदा है और आपने Care+ प्लान ऑप्ट किया है तो पूरे दो साल तक आपके फोन के किसी दिक्कत को फ्री में ठीक किया जाएगा।

Image Source : FILE

ज्यादातर यूजर्स के फोन एक्सीडेंटली गिर कर टूट जाते हैं। खास तौर पर प्रीमियम स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक में ग्लास बॉडी का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से वो गिरने के बाद टूट जाते हैं।

Image Source : FILE

Samsung Care+ प्लान में यूजर्स को सर्विस सेंटर जाने की भी जरूरत नहीं होती है। कंपनी डिवाइस का फ्री पिक-अप एंड ड्रॉप भी ऑफर करती है, जिसका मतलब है कि कंपनी आपके घर से डिवाइस पिक कराके रिपेयर करके देगी।

Image Source : FILE

Next : 3-Star के मुकाबले 5-Star रेटिंग वाले AC में कितनी बचेगी बिजली, किसे खरीदना होगा फायदेमंद?