Samsung ने लॉन्च किया 20,000mAh बैटरी वाला पावरबैंक, रॉकेट की स्पीड में फोन करेगा चार्ज

Samsung ने लॉन्च किया 20,000mAh बैटरी वाला पावरबैंक, रॉकेट की स्पीड में फोन करेगा चार्ज

Image Source : FILE

Samsung ने 20,000mAh बैटरी वाला तगड़ा पावर बैंक लॉन्च किया है, जो 45W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।

Image Source : FILE

दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह पिछले 20,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग वाले पावर बैंक को रिप्लेस करेगा।

Image Source : FILE

कंपनी का दावा है कि सैमसंग का यह पावरबैंक Galaxy S24 सीरीज को तेजी से चार्ज कर सकता है।

Image Source : FILE

इसके फीचर्स की बात करें तो इस पावर बैंक में USB Type C के तीन पोर्ट दिए गए हैं।

Image Source : FILE

सैमसंग के इस पावर बैंक के साथ कंपनी 20cm लंबी USB Type-C टू Type-C केबल देती है।

Image Source : FILE

इस पावर बैंक का मैक्सिमम पावर आउटपुट 45W है। इसमें एक साथ तीन डिवाइसेज चार्ज किए जा सकेंगे।

Image Source : FILE

हालांकि, सैमसंग ने इस पावर बैंक को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं की है।

Image Source : FILE

इस पावर बैंक को कंपनी ने UL सर्टिफाइड रिसाइकिल किए गए मैटेरियल्स से बनाया है।

Image Source : FILE

यूके में इस पावर बैंक को GBP 59.99 (लगभग 6,340 रुपये) में लिस्ट किया गया है। जल्द ही, इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है।

Image Source : FILE

Next : म्यूजिक का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए नहीं होगी फोन की जरूरत, आ गया OnePlus Buds 3, कमाल के हैं फीचर्स