Samsung ने 20,000mAh बैटरी वाला तगड़ा पावर बैंक लॉन्च किया है, जो 45W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
Image Source : FILE दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह पिछले 20,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग वाले पावर बैंक को रिप्लेस करेगा।
Image Source : FILE कंपनी का दावा है कि सैमसंग का यह पावरबैंक Galaxy S24 सीरीज को तेजी से चार्ज कर सकता है।
Image Source : FILE इसके फीचर्स की बात करें तो इस पावर बैंक में USB Type C के तीन पोर्ट दिए गए हैं।
Image Source : FILE सैमसंग के इस पावर बैंक के साथ कंपनी 20cm लंबी USB Type-C टू Type-C केबल देती है।
Image Source : FILE इस पावर बैंक का मैक्सिमम पावर आउटपुट 45W है। इसमें एक साथ तीन डिवाइसेज चार्ज किए जा सकेंगे।
Image Source : FILE हालांकि, सैमसंग ने इस पावर बैंक को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं की है।
Image Source : FILE इस पावर बैंक को कंपनी ने UL सर्टिफाइड रिसाइकिल किए गए मैटेरियल्स से बनाया है।
Image Source : FILE यूके में इस पावर बैंक को GBP 59.99 (लगभग 6,340 रुपये) में लिस्ट किया गया है। जल्द ही, इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है।
Image Source : FILE Next : म्यूजिक का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए नहीं होगी फोन की जरूरत, आ गया OnePlus Buds 3, कमाल के हैं फीचर्स