जियो के पोर्टफोलियो में रिचार्ज प्लान्स की भरमार है। कंपनी ग्राहकों को सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है।
Image Source : File जुलाई में प्राइस हाइक होने के बाद यूजर्स सस्ते प्लान्स की तलाश में हैं। ऐसे में हम आपको जियो का सबसे सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं।
Image Source : File अगर आपके पास BSNL या फिर कोई दूसरा सिम है तो इस सस्ते प्लान की मदद से बेहद कम प्राइस में आपको जियो सिम को एक्टिव रख पाएंगे।
Image Source : File जियो सिम को एक्टिव रखने के लिए कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 189 रुपये का आता है।
Image Source : File 189 रुपये के प्लान में जियो आपको 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा देती है।
Image Source : File इसके साथ ही आपको 28 दिन के लिए 300 फ्री एसएमएस और 2GB डेटा साथ में मिलता है।
Image Source : File जियो इसमें यूजर्स को दूसरे रेगुलर प्लान्स की ही तरह जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी का फ्री एक्सेस देती है।
Image Source : File Next : Amazon-Flipkart Sale शुरू होने से पहले जान लें ये जरूरी बात, मिलेगा ज्यादा फायदा