रिलयंस जियो ने अभी सितंबर महीने में ही Jio Air Fiber सर्विस को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सर्विस देती है।
Image Source : फाइल फोटो Jio Air Fiber उन शहरों के लिए बेहद कारगर है जहां पर ऑप्टिकल फाइबर या फिर टॉवर लगा पाना संभव है।
Image Source : फाइल फोटो Jio Air Fiber में कंपनी ग्राहकों को बिना किसी केबल या फिर तार के 1 GBbps की तेज रफ्तार वाली इंटरनेट सर्विस देती है।
Image Source : फाइल फोटो आपको बता दें कि कंपनी ने शुरुआत में इसे सिर्फ 8 शहरों लॉन्च किया था लेकिन अब इसकी सर्विस 115 शहरों तक पहुंच चुकी है।
Image Source : फाइल फोटो आप रिलायंस जियो की वेबसाइट पर जाकर यह पता लगा सकते है कि आपके शहर में Jio Air Fiber की सर्विस लाइव है या नहीं ।
Image Source : फाइल फोटो जियो एयर फाइबर में ग्राहकों कंपनी एयर फाइबर प्लान्स और एयर फाइबर मैक्स दो तरह के प्लान ऑफर करती है।
Image Source : फाइल फोटो Jio Air Fiber Max Plan में ग्राहकों को 1 GBps तक की हाई स्पीड इंटरनेट की सर्विस मिलती है। इसके साथ ही आप Netflix, Amazon Prime और JioCinema का भी फायदा उठा सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो Next : WhatsApp को इन देशों में इस्तेमाल करना है प्रतिबंधित, जानें से पहले देख लें लिस्ट