Jio Air Fiber सर्विस 115 शहरों में हुई शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

Jio Air Fiber सर्विस 115 शहरों में हुई शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

Image Source : फाइल फोटो

रिलयंस जियो ने अभी सितंबर महीने में ही Jio Air Fiber सर्विस को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सर्विस देती है।

Image Source : फाइल फोटो

Jio Air Fiber उन शहरों के लिए बेहद कारगर है जहां पर ऑप्टिकल फाइबर या फिर टॉवर लगा पाना संभव है।

Image Source : फाइल फोटो

Jio Air Fiber में कंपनी ग्राहकों को बिना किसी केबल या फिर तार के 1 GBbps की तेज रफ्तार वाली इंटरनेट सर्विस देती है।

Image Source : फाइल फोटो

आपको बता दें कि कंपनी ने शुरुआत में इसे सिर्फ 8 शहरों लॉन्च किया था लेकिन अब इसकी सर्विस 115 शहरों तक पहुंच चुकी है।

Image Source : फाइल फोटो

आप रिलायंस जियो की वेबसाइट पर जाकर यह पता लगा सकते है कि आपके शहर में Jio Air Fiber की सर्विस लाइव है या नहीं ।

Image Source : फाइल फोटो

जियो एयर फाइबर में ग्राहकों कंपनी एयर फाइबर प्लान्स और एयर फाइबर मैक्स दो तरह के प्लान ऑफर करती है।

Image Source : फाइल फोटो

Jio Air Fiber Max Plan में ग्राहकों को 1 GBps तक की हाई स्पीड इंटरनेट की सर्विस मिलती है। इसके साथ ही आप Netflix, Amazon Prime और JioCinema का भी फायदा उठा सकते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

Next : WhatsApp को इन देशों में इस्तेमाल करना है प्रतिबंधित, जानें से पहले देख लें लिस्ट