गर्मी के मौसम में फ्रिज ही ठंडक पाने का एक मात्र सहारा होता है
Image Source : file लेकिन अक्सर गर्मी और उमस के मौसम में फ्रिज नॉर्मल कूलिंग नहीं दे पाते हैं, इसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे
Image Source : file फ्रिज से ठंडक पाने के लिए इसकी लोकेशन जरूरी होती है, ध्यान रखें कि फ्रिज सीधी धूप या माइक्रोवेव जैसे अप्लायंसेस से दूर हो
Image Source : file फ्रिज को दीवार से सटा कर न रखें, फ्रिज दीवार से जितना दूर होगा आपको ठंडक उतनी ही ज्यादा मिलेगी।
Image Source : file फ्रिज की कंडेंसर कॉइल को प्रत्येक 6 महीने में कम से कम एक बार जरूर साफ करना चाहिए
Image Source : file ध्यान रखें की आपके फ्रिज पूरी तरह से सील बंद हो। अंदर की हवा पास होने से सही कूलिंग नहीं मिलती है
Image Source : file यदि फ्रीजर में बर्फ की मोटी परत दिखाई दे तो तुरंत फ्रिज को डिफ्रास्ट कर दें
Image Source : file आपका फ्रिज कोई अलमारी नहीं है, आप इसे जितना खाली रखेंगे यह उतना ज्यादा ठंडक देगा
Image Source : file Next : मोबाइल खोजने के लिए संचार साथी वेबसाइट का कैसे करें इस्तेमाल, जानें पूरा प्रोसेस