कई बार आपने भी अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर लाल, हरा या नारंगी कलर का डॉट नोटिस किया होगा।
Image Source : FILEये रंगीन डॉट्स आम तौर पर फोन में मौजूद किसी ऐप द्वारा माइक्रोफोन या कैमरा का एक्सेस लेने पर दिखता है।
Image Source : FILEकुछ ऐप्स चोरी-छिपे आपके फोन के माइक्रोफोन या कैमरा का इस्तेमाल करते हैं और आपकी प्राइवेसी को खतरे में डाल देते हैं।
Image Source : FILEये रंगीन डॉट्स आपको आगाह करते हैं कि कोई ऐप आपकी अनुमति के बिना माइक्रोफोन या फिर कैमरा का एक्सेस ले रहा है।
Image Source : FILEआप फोन की सेटिंग्स में जाकर माइक्रोफोन और कैमरा का ऐक्सेस बंद कर सकते हैं, ताकि आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रह सके।
Image Source : FILEअगर आपको फोन में रेड या ऑरेंज डॉट दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि कोई ऐप आपके फोन का माइक्रोफोन एक्सेस कर रहा है।
Image Source : FILEवहीं, अगर फोन में ग्रीन कलर का डॉट दिखे, तो इसका मतलब है कि कोई ऐप कैमरा एक्सेस कर रहा है।
Image Source : FILEवहीं, अगर आपको फोन की स्क्रीन पर ग्रीन और ऑरेंज दोनों डॉट्स दिखाई दे तो इसका मतलब है कि कोई ऐप कैमरा और माइक्रोफोन दोनों एक्सेस कर रहा है।
Image Source : FILEजीपीएस के जरिए लोकेशन का एक्सेस किए जाने पर भी आपको फोन में इस तरह के रंगीन डॉट्स दिख सकते हैं।
Image Source : FILENext : 11 जनवरी को बंद हो जाएगा Jio का यह सस्ता प्लान, मिल रही 200 दिन की लंबी वैलिडिटी