म्यूजिक का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए नहीं होगी फोन की जरूरत, आ गया OnePlus Buds 3, कमाल के हैं फीचर्स

म्यूजिक का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए नहीं होगी फोन की जरूरत, आ गया OnePlus Buds 3, कमाल के हैं फीचर्स

Image Source : FILE

OnePlus Buds 3 को भारत में दो कलर ऑप्शन- Metallic Gray और Splendid Blue में पेश किया गया है।

Image Source : FILE

वनप्लस की इस तीसरी जेनरेशन के ईयरबड्स की कीमत 5,499 रुपये है और इसे Amazon समेत कंपनी के ई-स्टोर से खरीद सकेंगे।

Image Source : FILE

इस प्रीमियम ईयरबड्स में 10.4mm का वुफर और 6mm का ट्विटर दिया गया है, जिसकी मदद से अच्छी साउंड क्वालिटी को एक्सपीरियंस कर सकेंगे।

Image Source : FILE

ये ईयरबड्स तीन माइक्रोफोन्स के साथ आते हैं, जो -38db सेंसिटिविटी को सपोर्ट करते हैं। इसे 10 मिनट चार्ज करके 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image Source : FILE

इसके अलावा ये ईयरबड्स 49dB अडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर को सपोर्ट करते हैं। इनमें AAC, SBC, LHDC 5.0 codecs का सपोर्ट मिलेगा।

Image Source : FILE

OnePlus Buds 3 की खास बात यह है कि इसमें वॉल्यूम कंट्रोल के लिए स्वाइप फीचर दिया गया है।

Image Source : FILE

इसके अलावा इसमें स्वाइप जेस्चर के जरिए कॉल मैनेमेंट और मीडियो कंट्रोल भी किया जा सकेगा।

Image Source : FILE

इस ईयरबड्स के चार्जिंग केस में 520mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 44 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image Source : FILE

वनप्लस के इस ईयरबड्स में Bluetooth 5.3, USB Type C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Image Source : FILE

Next : OnePlus 12 5G: आ गया iPhone 15 को टक्कर देने वाला फोन, देखें फर्स्ट लुक