Noise ने लॉन्च की ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच Colorfit Chrome, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी

Noise ने लॉन्च की ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच Colorfit Chrome, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी

Image Source : Noise

नॉइज की इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजलूशन 390 x 450 पिक्सल है।

Image Source : Noise

इस स्मार्टवॉच को में 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेस मिलते हैं, जिन्हें आप कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं।

Image Source : Noise

यह स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील की बॉडी के साथ आती है, जो ड्यूरेबल है और देखने में भी अच्छी लगती है।

Image Source : Noise

इसके साइड में फंक्शनल क्राउन दिया गया है, जिसे घुमाकर आप इस स्मार्टवॉच के फंक्शन को इस्तेमाल कर सकेंगे।

Image Source : Noise

इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिए आप ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं।

Image Source : Noise

इस वॉच में इन-बिल्ट स्पीकर, डायल पैड जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल करके वॉच से ही नंबर डायल कर सकते हैं।

Image Source : Noise

Noise की यह वॉच कई हेल्थ फीचर्स के साथ आती है, जिनमें 24*7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग आदि शामिल हैं।

Image Source : Noise

कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 10 दिनों तक का बैटरी बैकअप देती है।

Image Source : Noise

इसकी कीमत 4,999 रुपये है। इसे Elite Black और Elite Silver कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Image Source : Noise

Next : फैंसी लुक और ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिनों तक चलेगी बैटरी