iphone को रात में चार्ज करते समय कभी न करें ये गलती, Apple ने दी चेतावनी

iphone को रात में चार्ज करते समय कभी न करें ये गलती, Apple ने दी चेतावनी

Image Source : file

हमें अपना फोन इतना पसंद होता है कि इसे हमेशा साथ रखते हैं, तब भी जब वह चार्ज हो रहा हो

Image Source : file

लेकिन अगर आप फोन को चार्ज करते समय उसके पास ही सो जाते हैं तो यह बड़ा ही घातक हो सकता है

Image Source : file

Apple ने हाल ही में उन लोगों को चेतावनी दी है जिन्हें अपना स्मार्टफोन पकड़कर सोने की आदत है, खासकर जब डिवाइस चार्जर से जुड़ा हो।

Image Source : file

यह चेतावनी Apple के ऑनलाइन यूजर गाइड में शामिल की गई है।

Image Source : file

एप्पल के अनुसार iPhones को हवादार जगह पर टेबल जैसी सपाट सतहों पर चार्ज करना चाहिए

Image Source : file

एप्पल के अनुसार कंबल, तकिए या आपके शरीर जैसी नरम सतहों पर आईफोन को चार्ज नहीं करना चाहिए

Image Source : file

iPhones चार्जिंग प्रक्रिया के दौरान गर्मी पैदा करते हैं, जब हीट बाहर नहीं निकल पाती है तो इससे जलने या आग का खतरा होता है

Image Source : file

एप्पल ने कहा है कि किसी डिवाइस, पावर एडॉप्टर, या वायरलेस चार्जर पर न सोएं, या उन्हें कंबल, तकिए या अपने शरीर के नीचे न रखें

Image Source : file

Next : इस एप पर फ्री में देख पाएंगे विश्व कप क्रिकेट, आया ये धमाकेदार ऑफर