Mivi SuperPods Opera Review: 2 हजार रुपये का सस्ता ईयरबड्स कितना है दमदार? यहां जानें

Mivi SuperPods Opera Review: 2 हजार रुपये का सस्ता ईयरबड्स कितना है दमदार? यहां जानें

Image Source : India TV

Mivi SuperPods Opera में आपको यूनीक डिजाइन वाले बड्स मिलते हैं। साथ ही, इसका चार्जिंग केस अंडे की शेप में है, जो काफी अट्रैक्टिव लगता है।

Image Source : FILE

मिवी ने बड्स और चार्जिंग केस में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया है, लेकिन इसमें ग्लास वाली शाइनी फिनिशिंग दी गई है, जो देखने में अच्छा है।

Image Source : FILE

1,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस ईयरबड्स में आपको अल्ट्रा HD क्वालिटी का ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। यह ANC और AI-ENC वाले दो वेरिएंट में आते हैं।

Image Source : FILE

हमने इसके AI-ENC फीचर वाले वेरिएंट को यूज किया है, जिसमें हाई रेजलूशन वायरलेस ऑडियो फीचर दिया गया है, जो LDAC टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं।

Image Source : FILE

इस ईयरबड्स में 3D और स्पैशियल (Spatial)ऑडियो का एक्सपीरियंस भी मिलता है, जिसे आप बड्स पर दो बार टैप करके ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

Image Source : FILE

यह ईयरबड्स लेटेस्ट Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है।

Image Source : FILE

इस ईयरबड्स को और बेहतर तरीके से कंट्रोल करने के लिए आप अपने Android या iOS डिवाइस में Mivi Audio ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

Image Source : FILE

इस बजट ईयरबड्स के दोनों बड्स फुल चार्ज होने पर 8 घंटे से ज्यादा देर तक म्यूजिक प्ले टाइम ऑफर करते हैं, जिसकी वजह से आपको इसे बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता है।

Image Source : FILE

वहीं, इसका चार्जिंग केस एक बार फुल चार्ज होने पर 60 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। मैनें इसे एक बार चार्ज करने के बाद पूरे सप्ताह यूज किया है।

Image Source : FILE

अगर, आप 2000 रुपये की प्राइस रेंज में अच्छी क्वालिटी वाले ईयरबड्स की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image Source : FILE

Next : Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट, हजारों रुपये सस्ता हुआ फोन