कई बार आप अपका फोन साइलेंट पर रहता है और कमरे में ही कहीं गुम हो जाता है और आप ढूंढ़ने में परेशान हो जाते हैं।
Image Source : FILE हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आपका फोन साइलेंट होने के बावजूद जोर-जोर से बजने लगेगा और मिल जाएगा।
Image Source : FILE गूगल का यह फीचर सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए है। इस फीचर को यूज करने के लिए आपके पास कोई दूसरा फोन या लैपटॉप होना चाहिए।
Image Source : FILE आप फोन या लैपटॉप में जाएं और गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें और Find my device टाइप कर लें।
Image Source : FILE ऐसा करने के बाद आपके पास एक विडों ओपन हो जाएगा, जहां आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए कहेगा।
Image Source : FILE आप अपने जीमेल और पासवर्ड से लॉग-इन कर लें। इसके बाद आपको आपके अकाउंट से लिंक फोन दिख जाएगा।
Image Source : FILE कई बार आपको वहां एक से ज्यादा फोन दिखेंगे। ऐसे में जो फोन गुम हुआ है उसका मॉडल देखें। जो फोन गुम हुआ है उसे सेलेक्ट कर लें और नीचे दिए गए Play Sound बटन पर क्लिक करें।
Image Source : FILE ऐसा करने पर आपके गुम हुए फोन में जोर-जोर से अलार्म बजने लगेगा और आप अपने फोन को खोज सकेंगे।
Image Source : FILE ध्यान रहे यह फीचर तभी काम करेगा, जब आपके गुम हुए फोन में मोबाइल डेटा ऑन है या वो इंटरनेट से कनेक्ट होगा।
Image Source : FILE Next : Samsung यूजर्स की मौज, इन पुराने स्मार्टफोन में आ रहे धांसू AI फीचर्स, बड़े काम हों जाएंगेआसान