Lava ने भारत में Prowatch सीरीज में दो स्मार्टवॉच लॉन्च किए हैं। लावा के ये स्मार्टवॉच AMOLED डिस्प्ले समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं।
Image Source : FILE Lava Prowatch VN में 1.96 इच का TFT डिस्प्ले मिलता है। वहीं, Prowatch ZN को 1.43 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ उतारा गया है।
Image Source : FILE ये दोनों स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉइस असिस्टेंट, 150 से ज्यादा वॉच फेस, 115 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
Image Source : FILE Prowatch VN में IP67 रेटिंग मिलती है और यह 230mAh की बैटरी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसे 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Image Source : FILE Prowatch ZN में IP68 रेटिंग मिलती है और यह वॉच 350mAh की बैटरी को सपोर्ट करती है। इसे सिंगल चार्ज में 8 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Image Source : FILE लावा के इन दोनों स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और स्ट्रेस ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं।
Image Source : FILE Prowatch VN की बैटरी 15 दिनों तक, जबकि Prowatch ZN की बैटरी 20 दिनों तक स्टैंडबाई मोड में चलेगी।
Image Source : FILE ये दोनों स्मार्टवॉच मेटल-जिंक अलॉय बॉडी और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आते हैं। Prowatch VN की कीमत 1,999 रुपये है।
Image Source : FILE Prowatch ZN के सिलिकॉन स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 2,599 रुपये और मेटल स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 2,999 रुपये है।
Image Source : FILE Next : कितने साल तक चलेगा आपका iPhone, जानें क्या है इसकी Expiry Date