जून के महीने में देश के कई हिस्सों में गर्मी पूरे शबाब पर है। कुछ जगहों पर तो तापमान 50 डिग्री के करीब भी पहुंच गया है।
Image Source : फाइल फोटो गर्मी बढ़ने से पंखे और कूलर ने काम करना बंद कर दिया है जिससे एसी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।
Image Source : फाइल फोटो बजट न होने की वजह से कई लोग किराए पर भी AC ले लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
Image Source : फाइल फोटो किराए पर AC लेते समय यह जरूर देख लें कि वह कितना पुराना है। कई साल पुराना 5 स्टार एसी भी बिजली की खपत ज्यादा करता है।
Image Source : फाइल फोटो रेंट पर एसी लेने से पहले उस एसी की कूलिंग गैस को ठीक से चेक कर लें। इसके साथ ही उसके रिमोट को भी चेक करें।
Image Source : फाइल फोटो रेंट पर एसी लेते समय इस बात की जानकारी कर लें कि उसके मेंटिनेंस का ध्यान सेलर रखेगा या फिर आपको इसके लिए अतिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे।
Image Source : फाइल फोटो किराए पर एसी खरीदते समय सबसे पहले उसकी एनर्जी रेटिंग जरूर चेक करें। मतलब आप जो एसी ले रहे हैं वह 3 स्टार है, 4 स्टार है या फिर 5 स्टार है।
Image Source : फाइल फोटो किराए पर एसी खरीदते समय उसके कंप्रेसर और वायरिंग को जरूर अच्छे से चेक कर लें।
Image Source : फाइल फोटो Next : Realme GT 6T के गिर गए दाम, लॉन्च के कुछ दिन बाद मिल रहा हजारों रुपये सस्ता