TRAI की नई गाइडलांस के हिसाब से जियो ने दो नए वॉइस ओनली प्लान पेश किए हैं।
Image Source : FILEइन दोनों रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का लाभ दिया जाएगा।
Image Source : FILEइन दोनों प्लान के लॉन्च करते ही जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है।
Image Source : FILEकंपनी ने अपने दो सबसे सस्ते वैल्यू प्लान को वेबसाइट से हटा दिया है।
Image Source : FILEकंपनी ने 1,899 रुपये वाले और 479 रुपये वाले प्लान को अपनी वेबसाइट से हटाने का फैसला लिया है।
Image Source : FILEजियो के 1,899 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। साथ में कुल 24GB डेटा मिल रहा था।
Image Source : FILEवहीं, जियो के 479 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही थी। इसके साथ कुल 6GB डेटा मिलता था।
Image Source : FILEये दोनों रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग के साथ फ्री SMS के साथ आते थे।
Image Source : FILEकंपनी ने चुपके से इन दोनों प्लान को वाइस ओनली वाले दोनों प्लान के साथ रिप्लेस कर दिया है।
Image Source : FILENext : Samsung Galaxy S25 Ultra 5G और S24 Ultra 5G में कितना है अंतर, क्या अपग्रेड करना सही होगा?