जियो का यह देशी प्रोडक्ट Apple Vision Pro के लिए बनेगा मुसीबत

जियो का यह देशी प्रोडक्ट Apple Vision Pro के लिए बनेगा मुसीबत

Image Source : फाइल फोटो

टेलीकॉम सेक्टर से अब आगे बढ़कर रिलायंस जियो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की तरफ बढ़ रहा है।

Image Source : फाइल फोटो

जियो ने IMC 2023 में एक स्मार्ट ग्लास पेश किया है जिसका नाम जियोग्लास है। कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को भी इसकी जानकारी दी।

Image Source : फाइल फोटो

जियो का यह स्मार्ट ग्लास सीधे Apple Vision Pro को टक्कर देगा।

Image Source : फाइल फोटो

जियोग्लास की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के कंटेंट को 100 इंच तक की बड़ी वर्चुअल स्क्रीन पर देख सकते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

जियो ने अपने जियो ग्साल में ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलटी का फीचर दिया है। इसे आप Type-C केबल से फोन से कनेक्ट कर पाएंगे।

Image Source : फाइल फोटो

जियो ग्लास लॉन्च होने के बाद यह एप्पल विजन प्रो के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन सकता है।

Image Source : फाइल फोटो

बता दें कि एप्पल ने Vision Pro को WWDC 2023 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 3,499 डॉलर यानी करीब 2.8 लाख रुपये में मार्केट में उतारा है।

Image Source : फाइल फोटो

Apple Vision Pro की तुलना में Jioglass की कीमत बेहद कम होगी इस वजह से एप्पल के ग्राहकों में कटौती हो सकती है।

Image Source : फाइल फोटो

Next : iPhone 14 की कीमत हुई आधी, दिवाली से पहले यहां मिल रहा बंपर आफर