यह बजट स्मार्टफोन 8GB/16GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Image Source : itel इसे तीन कलर ऑप्शन- रॉयल ग्रीन, गैलेक्सी ब्लू और मीटिओर पर्पल में उतारा गया है।
Image Source : itel फोन में 6.6 इंच का 90Hz HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो पंच-होल डिजाइन के साथ आता है।
Image Source : itel इस सस्ते स्मार्टफोन में Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है, जो 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
Image Source : itel इसमें आईफोन वाला डायनैमिक आईलैंड फीचर भी दिया गया है।
Image Source : itel फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा।
Image Source : itel सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।
Image Source : itel इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
Image Source : itel itel P55+ की कीमत 140 डॉलर यानी लगभग 11,400 रुपये है।
Image Source : itel Next : ब्लूटूथ कॉलिंग वाला सस्ता स्मार्टवॉच लॉन्च, 5 दिन चलेगी बैटरी