भारतीय रेल नेटवर्क से डेली लाखों यात्री सफर करते हैं, जिनमें से कई यात्री IRCTC के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं।
Image Source : FILE कई बार यात्रियों को अपना ऑनलाइन टिकट किसी कारणवश कैंसल कराना पड़ता है। ऑनलाइन बुक किए गए टिकट को आप ऑनलाइन ही कैंसल करवा सकते हैं।
Image Source : FILE इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट या फिर Rail Connect ऐप पर जाना होगा और My Bookings सेक्शन में आपको सभी टिकट दिखाई देगा।
Image Source : FILE आपको जिस टिकट को कैंसल कराना है, उसे आप सेकेल्ट करके कैंसल कर सकते हैं। ध्यान रहे कंफर्म, RAC और वेटिंग टिकट कैंसल कराने के लिए आपको अलग-अलग चार्ज देना पड़ेगा।
Image Source : FILE अगर आपके पास वेटिंग टिकट है, तो आपको इसके लिए आपको प्रति यात्री 20 रुपये + GST कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा। ऑनलाइन वेटिंग टिकट ऑटोमैटिकली कैंसल हो जाता है। इसे आप खुद से भी कैंसल कर सकते हैं।
Image Source : FILE कंफर्म टिकट को आप ट्रेन छूटने के समय से 48 घंटे पहले कैंसल कराएंगे तो आपको स्लीपर क्लास के लिए 60 रुपये प्रति यात्री, AC फर्स्ट और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये प्रति यात्री कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।
Image Source : FILE AC सेकेंड के लिए 200 रुपये, 3AC और AC चेयरकार के लिए 180 रुपये, AC इकोनॉमी के लिए 120 रुपये का चार्ज लगेगा।
Image Source : FILE ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले से लेकर 12 घंटे पहले तक टिकट का 25 प्रतिशत, 12 घंटे पहले से लेकर 4 घंटे पहले तक टिकट का 50 प्रतिशत वापस किया जाएगा। ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले के बाद कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
Image Source : FILE अगर, किसी टिकट में एक से ज्यादा यात्री हैं और किसी एक का भी वेटिंग टिकट है तो सभी यात्रियों के लिए ट्रेन छूटने से पहले तक 20 रुपये + GST कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा।
Image Source : FILE Next : 247 रुपये EMI पर घर लाए POCO का लेटेस्ट फोन, मिल रहा धांसू ऑफर