हालांकि, इन दिनों Android यूजर्स के लिए Google भी लगातार कई सिक्योरिटी फीचर्स रोल आउट कर रहा है, लेकिन iPhone के ये सिक्योरिटी फीचर्स वाकई लाजबाब हैं।
Image Source : FILE iPhone में Stolen Device Protection फीचर मिलता है, जिसे ऑन करने के बाद फोन चोरी होने के बाद भी चोर उसे यूज नहीं कर पाएगा।
Image Source : FILE मतलब की पूरा फोन डब्बा बन जाएगा, बिना यूजर के बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के फोन को एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।
Image Source : FILE इसके अलावा iPhone में एक Lockdown Mode फीचर मिलता है, जिसे इनेबल करने के बाद फोन में Z+ लेवल की सिक्योरिटी हो जाती है। जिसे भेद पाना हैकर्स के लिए टेढ़ी खीर है।
Image Source : FILE एप्पल इसके अलावा अपने यूजर्स को बार-बार चेतावनी देते हुए कहता है कि वो अपने Apple ID का पासवर्ड गलती से भी न भूलें।
Image Source : FILE अगर, कोई यूजर अपने Apple ID का पासवर्ड भूल गया तो उसके iPhone का पूरा डेटा किसी काम का नहीं रह पाएगा।
Image Source : FILE एप्पल अपने डिवाइस को सिक्योर बनाने के लिए ऐसा फीचर देता है, जिसमें अगर 10 बार गलत पासवर्ड डाला जाएगा, तो फोन का डेटा अपने आप डिलीट हो जाएगा।
Image Source : FILE Apple हमेशा से यह दावा करता है कि उसके iPhone को हैक करना बेहद मुश्किल है। iPhone यूजर्स का निजी डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
Image Source : FILE यही नहीं, जितनी बार गलत पासवर्ड डाला जाएगा, उतनी बार डिवाइस ओपन होने का टाइम बढ़ता जाता है। यह कुछ मिनट से सालों तक पहुंच सकता है।
Image Source : FILE Next : Window AC और Split AC को लेकर हैं कंफ्यूज? जानें किसे खरीदना होगा फायदेमंद