iPhone 16 को कंपनी ने हाल ही में सितंबर में लॉन्च किया था। नए आईफोन्स के फीचर्स ने फैंस को जमकर इंप्रेस किया है।
Image Source : फाइल फोटो वैसे तो iPhone 16 की अब तक जमकर डिमांड रही है लेकिन अब कुछ यूजर्स को इसके लिए परेशान होना पड़ सकता है।
Image Source : फाइल फोटो दरअसल इंडोनेशिया ने एपल के नए आईफोन यानी iPhone 16 की बिक्री पर रोक लगा दी है।
Image Source : फाइल फोटो इसके पीछे का कारण कंपनी की ओर से किए जाने वाले निवेश की शर्त को पूरा न करना बताया जा रहा है।
Image Source : फाइल फोटो इंडोनेशिया के उद्योग मंत्री अगुस गुमीवांग कार्तसास्मिता एपल ने अभी तक इंडोनेशिया में निवेश की शर्तों को पूरा नहीं किया है। कंपनी को घरेलू स्तर पर लाइसेंस अपडेट कराना होगा।
Image Source : फाइल फोटो मंत्री ने कहा कि एपल ने अभी तक देश में 1.48 ट्रिलियन रुपिया का निवेश किया है जो कि 1.71 ट्रिलियन रुपिया की शर्त से कम है।
Image Source : फाइल फोटो आपको बता दें कि एपल के नए आईफोन्स और लेटेस्ट लॉन्च दूसरे प्रोडक्ट इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उलबल्ध नहीं हैं।
Image Source : फाइल फोटो Next : BSNL के इस सस्ते प्लान ने निकाली Jio, Airtel की 'हेकड़ी', कम खर्च में 200 दिन सिम रहेगा एक्टिव