iPhone यूजर्स अब अपने फोन को बिना टच किए ही इस्तेमाल कर सकेंगे।
Image Source : FILE आप कॉल करने से लेकर फोटो कैप्चर करने, सोशल मीडिया स्क्रॉल करने तक के काम केवल आंखों के इशारे पर कर पाएंगे।
Image Source : FILE पिछले सप्ताह एप्पल ने अपनी नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज के अलावा पुराने आईफोन में भी यह फीचर काम करेगा।
Image Source : FILE एप्पल ने इस फीचर को नए iOS 18 के साथ रोल आउट किया है, जो डिवाइस के मौजूदा हार्डवेयर के साथ कम्पैटिबल है।
Image Source : FILE Apple ने इसका नाम Eye Tracking फीचर रखा है, जिसमें आंखों के इशारे पर फोन को कंट्रोल किया जा सकता है।
Image Source : FILE एप्पल ने इस फीचर को खास तौर पर दिव्यांग या फिजिकली चैलेंज्ड यूजर्स के लिए डेवलप किया है।
Image Source : FILE iOS 18 के साथ मिलने वाले इस फीचर में यूजर्स को अपनी आखों को ट्रैकिंग के लिए रजिस्टर करना होगा।
Image Source : FILE एक बार आंखों की मूवमेंट रजिस्टर करने के बाद आप जब भी आंखों को घूमाएंगे, फोन के फंक्शन काम करने लगेंगे।
Image Source : FILE एप्पल का यह फीचर iPhone 12 या इससे ऊपर के आईफोन में सपोर्ट करेगा।
Image Source : FILE Next : Mivi SuperPods Opera Review: 2 हजार रुपये का सस्ता ईयरबड्स कितना है दमदार? यहां जानें