Instagram का नया फीचर, Reels और Story में यूज होंगी खुद की फोटो का कस्टमाइज स्टीकर

Instagram का नया फीचर, Reels और Story में यूज होंगी खुद की फोटो का कस्टमाइज स्टीकर

Image Source : फाइल फोटो

इंस्टाग्राम समय समय पर यूजर्स की सहूलियत और एकस्पीरियंस को बेहतर करने के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है।

Image Source : फाइल फोटो

इंस्टाग्राम अब यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है जो रील्स, और स्टोरी क्रिएशन के अंदाज को बदल देगा।

Image Source : फाइल फोटो

कंपनी इस समय नए स्टिकर क्रिएशन फीचर की टेस्टिंग कर रही है। जल्द ही इसे रोलआउट किया जाएगा।

Image Source : फाइल फोटो

इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स रील्स और स्टोरी में खुद अपनी फोटो को कस्टमाइज स्टीकर के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे।

Image Source : फाइल फोटो

इंस्टाग्राम के इस फीचर की जानकारी कंपनी के प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर दी।

Image Source : फाइल फोटो

स्टिकर क्रिएशन की मदद से कैमरा रोल वाली फोटोज या इस्टाग्राम में देखी जानने वाली फोटोज से स्टीकर बना सकेंगे।

Image Source : फाइल फोटो

Next : iPhone 14 पर सबसे बड़ी छूट, दशहरा सेल में यहां 20 हजार से कम में खरीदने का मौका