

Instagram ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना ऐप ओपन किए स्टोरी पोस्ट कर सकेंगे।
Image Source : FILEइंस्टाग्राम का यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। यूजर्स को स्टोरी शेयर करने के लिए फोन अनलॉक करने की जरूरत नहीं होगी।
Image Source : FILEiOS यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का यह फीचर Lock Screen Widget के नाम से जारी किया गया है।
Image Source : FILEइस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करना होगा।
Image Source : FILEऐप अपडेट होने के बाद यूजर्स को अपने iPhone की लॉक स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
Image Source : FILEइसके बाद कस्टमाइज्ड ऑप्शन में जाने के बाद Add Widgets पर टैप करना होगा।
Image Source : FILEफिर स्क्रॉल डाउन करने के बाद Instagram ऑप्शन पर टैप करके Story Camera विजेट को सेलेक्ट कर लें।
Image Source : FILEइस तरह से यूजर के iPhone पर Instagram का लॉक स्क्रीन विजेट सेट हो जाएगा।
Image Source : FILEयूजर्स बिना फोन को अनलॉक किए ही स्टोरी को अपलोड कर पाएंगे।
Image Source : FILENext : Google Pixel फोन में आ रहा iPhone वाला खास फीचर, इमरजेंसी में आएगा काम