इंस्टाग्राम चैट रिकवर करने से पहले जांच लें कि आपके पास इंस्टाग्राम अपडेटेड है।
Image Source : file सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें।
Image Source : file प्रोफाइल पर जाएं और 'यॉर एक्टिविटी' के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
Image Source : file इसमें आपको नीचे की तरफ 'डाउनलोड यॉर इन्फॉर्मेशन' का विकल्प दिखाई देगा।
Image Source : file रिक्वेस्ट डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद अपना पासवर्ड एंटर करें।
Image Source : file इसके बाद आपको दर्ज ई-मेल आईडी पर एक मेल आएगा।
Image Source : file यहां 'डाउनलोड इन्फॉर्मेशन' को सिलेक्ट करें और मैसेज फोल्डर में जाएं।
Image Source : file यहां आपको डिलीट हुई चैट दिख जाएगी। ध्यान रहे, 24 घंटे पुरानी चैट ही रिकवर होती है।
Image Source : file फिर आप उसे रिकवर कर सकते हैं। रिकवर हुई चैट आपको मेल पर रिसीव होगी।
Image Source : file Next : iPhone की बैटरी अब जल्दी नहीं होगी डिस्चार्ज, बस फॉलो करें ये तरीके