स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। इनफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G को लॉन्च कर दिया है।
Image Source : File इनफिनिक्स ने Zero 40 5G को फिलहाल मलेशिया के मार्केट में पेश किया है लेकिन उम्मीद है जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है।
Image Source : File Infinix Zero 40 5G में कंपनी ने 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसमें 144Hz का सपोर्ट मिलता है।
Image Source : File Infinix Zero 40 5G की परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डॉयमेंशन 8200 चिपसेट दिया गया है।
Image Source : File इनफिनिक्स ने लेटेस्ट Infinix Zero 40 5G में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी है।
Image Source : File Infinix Zero 40 5G में कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 108+50+2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Image Source : File Infinix Zero 40 5G को कंपनी ने 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
Image Source : File Infinix Zero 40 5G को मलेशिया में RM 1699 है यानी करीब 32,794 रुपये लॉन्च किया है।
Image Source : File Next : iPhone 13 की पहली बार इतनी कम हुई कीमत, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट