ट्रेन में हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं लेकिन ट्रेन में सफर करने के नियमों के बारे में लोगों को बेहद कम जानकारी होती है।
Image Source : फाइल फोटो अक्सर लोग सफर के दौरान कई सारे बैग और ढेर सारा सामान लेकर चल देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रेलवे में सामान को लेकर भी नियम है।
Image Source : फाइल फोटो जिस तरह से हवाई जहाज में यात्रा करने के एक सीमित वजन से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकते वैसे ही ट्रेन के लिए भी सामान ले जाने का नियम है।
Image Source : फाइल फोटो आपको बता दें कि आप ट्रेन में सिर्फ 40 किलो से लेकर 70 किलो तक ही सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो भारतीय रेलवे ने कोच के अनुसार सामान के वजन को निर्धारित किया है। स्लीप कोच के लिए 40KG, एसी टू टायर के लिए 50KG और एसी फर्स्ट क्लास के लिए 70KG सामान का नियम है।
Image Source : फाइल फोटो अगर आप इससे अधिक वजन सामान के साथ यात्रा के दौरान पकड़े जाते हैं तो रेलवे अधिक शुल्क ले सकता है। आपको 654 रुपये जुर्माने के तौर पर देने पड़ सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो अगर आप 40KG से ज्यादा वजन लेकर सि्फ 500KM तक का सफर करते हैं तो आपको जुर्माने के तौर पर 109 रुपये देने पड़ सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो Next : Apple Vision Pro के लिए मुसीबत बनेगा Jio का यह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट