अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में दो सप्ताह से भी कम का समय बचा है। इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी समेत कई सेलिब्रिटी शिरकत करेंगे।
Image Source : FILEअगर, आप भी अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, तो यह मोबाइल ऐप आपकी होटल बुकिंग से लेकर आरती और दर्शन तक के काम आसान बना देगा।
Image Source : Google Play StoreHoly Ayodhya App को यूपी सरकार और अयोध्या डेवलपमेंट ऑथोरिटी ने डिजाइन किया है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Image Source : Google Play Storeइस ऐप की खास बात यह है कि इसके जरिए आप अयोध्या के 500 इमारतों को डेडिकेटेड होम-स्टे के लिए बुक कर सकते हैं।
Image Source : Google Play Storeयही नहीं, अयोध्या आने वाले पर्यटक इस ऐप के जरिए बहुत की किफायती दर यानी औसतन 1,000 रुपये में होटल बुक कर सकते हैं।
Image Source : Google Play Storeइस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले-स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा और अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा।
Image Source : FILEऐप इंस्टॉल होने के बाद वैलिड मोबाइल नंबर के जरिए आप इसमें लॉग-इन कर सकते हैं और ऐप की सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे।
Image Source : Google Play Storeइस ऐप के जरिए बुक किए जाने वाले होम-स्टे और होटलों आदि की चेक-इन टाइमिंग दोपहर 2 बजे का है।
Image Source : Google play storeइसके अलावा इस ऐप के जरिए आप अयोध्या के मंदिरों और घाटों के लिए आरती के स्लॉट भी बुक कर सकेंगे।
Image Source : FILENext : आ गया 24000mAh बैटरी वाला पावरबैंक, रॉकेट की स्पीड में चार्ज होंगे स्मार्टफोन