अब वैल्यूम डाउन और पावर बटन को कुछ देर तक दबाकर होल्ड रखें , कुछ देर में फोन रिस्टार्ट होगा।
Image Source : फाइल फोटो अब आपको फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा। कुछ फोन्स में यह प्रॉसेस वैल्यूम अप बटन के साथ होता है।
Image Source : फाइल फोटो अब आपको डिस्प्ले में कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिनमें आपको wipe data/factory reset का ऑप्शन चुनना है।
Image Source : फाइल फोटो अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या फोन का पूरा डेटा डिलीट करना चाहते हैं तो आपको ओके सेलेक्ट करना है।
Image Source : फाइल फोटो इससे फोन में मौजूद पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा और फोन नया जैसा बन जाएगा और लॉक भी रिमूव हो जाएगा।
Image Source : फाइल फोटो इस पूरे प्रॉसेस में किसी भी ऑप्शन को चुनने के लिए वॉल्यूम अप-डाउन का बटन चुनना होगा।
Image Source : फाइल फोटो एक बात का ध्यान रखें कि फोन अगर आपके पास डाटा का बैकअप नहीं है तो उसे रिकवर नहीं कर पाएंगे।
Image Source : फाइल फोटो Next : Aadhaar से नहीं लिंक होगा PAN Card तो बन जाएगा कचरा, ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस