फोन का पासवर्ड, पैटर्न और पिन भूल जाने पर सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ कर दें।

फोन का पासवर्ड, पैटर्न और पिन भूल जाने पर सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ कर दें।

Image Source : फाइल फोटो

अब वैल्यूम डाउन और पावर बटन को कुछ देर तक दबाकर होल्ड रखें , कुछ देर में फोन रिस्टार्ट होगा।

Image Source : फाइल फोटो

अब आपको फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा। कुछ फोन्स में यह प्रॉसेस वैल्यूम अप बटन के साथ होता है।

Image Source : फाइल फोटो

अब आपको डिस्प्ले में कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिनमें आपको wipe data/factory reset का ऑप्शन चुनना है।

Image Source : फाइल फोटो

अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या फोन का पूरा डेटा डिलीट करना चाहते हैं तो आपको ओके सेलेक्ट करना है।

Image Source : फाइल फोटो

इससे फोन में मौजूद पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा और फोन नया जैसा बन जाएगा और लॉक भी रिमूव हो जाएगा।

Image Source : फाइल फोटो

इस पूरे प्रॉसेस में किसी भी ऑप्शन को चुनने के लिए वॉल्यूम अप-डाउन का बटन चुनना होगा।

Image Source : फाइल फोटो

एक बात का ध्यान रखें कि फोन अगर आपके पास डाटा का बैकअप नहीं है तो उसे रिकवर नहीं कर पाएंगे।

Image Source : फाइल फोटो

Next : Aadhaar से नहीं लिंक होगा PAN Card तो बन जाएगा कचरा, ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस