5G है लेकिन कछुए की स्पीड से चल रहा है इंटरनेट, कर लें बस ये काम चीते जैसी हो जाएगी स्पीड

5G है लेकिन कछुए की स्पीड से चल रहा है इंटरनेट, कर लें बस ये काम चीते जैसी हो जाएगी स्पीड

Image Source : फाइल फोटो

5G सर्विस लॉन्च होने के बाद से इंटरनेट का मजा दोगुना हो गया है, क्योंकि इसमें नेट तेज स्पीड से चलता है।

Image Source : फाइल फोटो

हालांकि कई बार 5G नेटवर्क होने के बावजूद मोबाइल में इंटरनेट काफी धीमा चलता है।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आपको ऐसी सम्सया आ रही है तो आपको कुछ ट्रिक्स बताते हैं जिससे रॉकेट जैसी तेज रफ्तार मिलेगी।

Image Source : फाइल फोटो

एक बार अपने फोन के नेटवर्क कनेक्शन को चेक करें कि वह किस मोड पर लगा हुआ है।

Image Source : फाइल फोटो

अगर फोन के बैकग्राउंड में कई सारी ऐप्स ओपने हैं तो उन्हें क्लोज कर दें।

Image Source : फाइल फोटो

अगर अब भी स्पीड स्लो है तो फोन को रिस्टार्ट कर दें और फिर से नेट कनेक्ट करें।

Image Source : फाइल फोटो

कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट न होने पर भी स्पीड स्लो हो जाती है। सॉफ्टवेयर को अपडेट करके देखें।

Image Source : फाइल फोटो

Next : Motorola Razr 40 Ultra मार्केट में मचाएगा तलहका, 1 जून को हो रहा है लॉन्च