WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है।
Image Source : FILE मेटा के इस ऐप के दुनियाभर में करीब 2.78 अरब यूजर्स हैं और यह 180 देशों में उपलब्ध है।
Image Source : FILE यही वजह है कि वाट्सऐप पर हैकर्स की नजर रहती है, ताकि लोगों को टारगेट किया जा सके।
Image Source : FILE ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें हैकर्स सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करके लोगों को अपने जाल में फंसा चुके हैं।
Image Source : FILE अपनी बातों में उलझाकर हैकर्स यूजर्स से पासवर्ड, वेरिफिकेशन कोड आदि प्राप्त कर लेते हैं।
Image Source : FILE इसके बाद वो आपके वाट्सऐप में लॉग-इन करके आपके अकाउंट का पूरा एक्सेस ले सकते हैं।
Image Source : FILE इससे बचने के लिए आप कभी भी किसी को अपना OTP या पासकोड शेयर न करें।
Image Source : FILE इसके अलावा आप WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर Two Factor Authentication को ऑन कर लें।
Image Source : FILE ऐसा करने से अगर हैकर को पासकोड का पता चलने पर भी वो आपके अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पाएंगे।
Image Source : FILE अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए उन्हें पिन या OTP की जरूरत होगी और आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।
Image Source : FILE Next : AC फिल्टर को क्या मानसून में भी साफ करना चाहिए? जान लें पूरी बात नहीं तो बर्बाद होंगे पूरे पैसे