फोन चोरी होने या खो जाने पर न हों परेशान, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

फोन चोरी होने या खो जाने पर न हों परेशान, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

Image Source : FILE

अगर, आपका फोन खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Image Source : FILE

दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल के जरिए आप अपने खोए या फिर चोरी हुए फोन की शिकायत कर सकते हैं।

Image Source : FILE

इसके लिए दूरसंचार विभाग ने Ceir.sanchaarsaathi.gov.in ऑनलाइन पोर्टल पिछले साल लॉन्च किया है।

Image Source : FILE

इसके लिए संचार साथी ऑनलाइन पोर्टल पर सिटिजन सेंट्रिक सर्विस के अंदर Block/Lost Stolen Mobile सेक्शन में जाना होगा।

Image Source : FILE

वहां दिए गए Block Lost/Stolen वाले पेज पर क्लिक या टैप करके आगे बढ़ना होगा।

Image Source : FILE

फिर अगले पेज पर निजी जानकारियां जैसे कि मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, फोन के ब्रांड का नाम, मॉडल आदि की डिटेल भरनी होगी।

Image Source : FILE

IMEI नंबर जानने के लिए आप फोन के बॉक्स को चेक करें। वहां IMEI 1 और IMEI 2 मिल जाएंगे।

Image Source : FILE

फोन चोरी या खोने की जानकारी को लेकर पुलिस में शिकायत भी करनी होगी। उसकी कॉपी की जरूरत आपको यहां होगी।

Image Source : FILE

आप अब फोन खोने या चोरी होने की जगह, तारीख, FIR की कॉपी आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी।

Image Source : FILE

Next : 458 रुपये महीने में घर लाएं रियलमी का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, यहां मिलेगा कमाल का ऑफर