रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो अपने ग्राहकों को कई तरह की सर्विस देता है।
Image Source : फाइल फोटो जियो अपने करोड़ों ग्राहकों को फ्री में Jio Caller Tune लगाने की सुविधा देता है। कई लोगों को जियो ट्यून लगाना पसंद होता है लेकिन कई लोग इसे पसंद नहीं करते।
Image Source : फाइल फोटो अगर आप भी कॉलर ट्यून पसंद नहीं करते, लेकिन गलती से आपके नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो गई है तो आप इसे हटा भी सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो वैसे तो Jio Caller Tune हटाने के कई तरीके हैं लेकिन हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं।
Image Source : फाइल फोटो Jio Saavan अपने ग्राहकों को जियो ट्यून हटाने के कई ऑप्शन देता है लेकिन हम आपको 3 खास तरीके बताते हैं जिससे आप जियो ट्यून को हटा सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो मैसेज के जरिए जियो ट्यून को हटाने के लिए आपको मैसेज बॉक्स में STOP लिखना होगा और फिर इसे 56789 पर सेंड कर देना होगा।
Image Source : फाइल फोटो मैसेज भेजते ही आपको एक रिप्लाई आएगा। अब आप 1 का रिप्लाई करते हुए जियो ट्यून को हटा सकेंगे।
Image Source : फाइल फोटो आप IVR के जरिए भी जियो ट्यून को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको 155223 पर कॉल करना होगा। यहां आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिसके बाद ट्यून रिमूव हो जाएगी।
Image Source : फाइल फोटो जियो ट्यून को हटान के लिए तीसरा तरीका My Jio ऐप है। ऐप में आपको म्यूजिक का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको जियो ट्यून्स के ऑप्शन में जाना होगा। यहां से भी आप कॉलर ट्यून हटा पाएंगे।
Image Source : फाइल फोटो Next : इन 7 देशों में भी भारत के UPI से कर सकते हैं Online Payment