प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए UIDAI आधार नंबर को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा देता है
Image Source : फाइल फोटो एक बार नंबर लॉक होने के बाद इसका इस्तेमाल वेरिफिकेशन के लिए नहीं किया जा सकता
Image Source : फाइल फोटो आधार को लॉक करन के लिए आपको मैसेज बॉक्स में GETOTPLAST 4 आधार नंबर लिखना होगा
Image Source : फाइल फोटो अब इस मैसेज को आप 1947 पर सेंड कर दीजिए अब आपको एक मैसेज आएगा।
Image Source : फाइल फोटो लॉक करने के लिए LOCKUIDLast 4 या 8 अंकों का आधार नंबर और 6 डिजिट OTP को फिर से इसी नंबर पर सेंड करना होगा।
Image Source : फाइल फोटो अब आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा। कुछ देर बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा।
Image Source : फाइल फोटो Next : एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चलेगा फोन, अगर कर ली ये सेटिंग्स