एक बार अपने राउटर को कुछ देर के लिए बंद कर दें, दोबारा आन करने पर तेज इंटरनेट स्पीज मिलेगी।
Image Source : फाइल फोटो अगर राउटर के पास कोई मेटल ऑब्जेक्ट रखा हुआ है तो उसे तुरंत हटा दें। मेटल सिग्नल्स डिस्टर्ब होते हैं।
Image Source : फाइल फोटो कभी भी वाईफाई राउटर को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास इंस्टाल न कराएं, अगर ऐसा है तो जगह बदलें।
Image Source : फाइल फोटो नेट स्पीड स्लो होने पर राउटर के एंटीना की पोजीशन बदलें, इससे स्पीड पर फर्क जरूर पड़ेगा।
Image Source : फाइल फोटो वाई फाई के राउटर को हमेशा ऊंचे स्थान पर लगवाना चाहिए। इससे नेटवर्क दूर तक जाएगा।
Image Source : फाइल फोटो राउटर को कभी भी बंद जगह पर न रखें। इसे हमेशा हाल या फिर ओपने प्लेस में इंस्टाल कराएं, इससे सभी जगह बराबर स्पीड मिलेगी।
Image Source : फाइल फोटो Next : ट्विटर में आने वाला है नया फीचर, कर सकेंगे लंबा चौड़ा ट्वीट