गूगल ने अपने यूजर्स के लिए Passkeys नाम का फीचर जारी किया है।
Image Source : File इस फीचर की मदद से आप अगर अपना पासवर्ड भूल भी जाते हैं तो भी आसानी से लॉग-इन कर पाएंगे।
Image Source : File गूगल का पॉसकी फीचर फिंगप्रिंट, फेस स्कैन और स्क्रीन पिन के साथ काम करेगा।
Image Source : File Passkeys को G-Mail में एनेबल करने के लिए अपनी जीमेल की प्रोफाइल पर क्लिक करें।
Image Source : File अब आपको 'manage your Google Account' पर क्लिक करना होगा।
Image Source : File अगले स्टेप में आपको Security के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Image Source : File अब यहां आपको Passkeys पर टैप करना होगा।
Image Source : File अब आप यहां पिन, फिंगप्रिंट, फेसस्कैन को सेट कर सकते हैं।
Image Source : File Next : Airtel लाया 29 रुपये का सस्ता प्लान, फायदा जानकार झूम उठेंगे