स्मार्टफोन के आने का बाद प्रोफेशनल कैमरा जैसे कि DSLR को लोग भूल ही गए हैं।
Image Source : FILE आजकल आने वाले कई मिड और प्रीमियम बजट वाले स्मार्टफोन से आप हाई क्वालिटी की तस्वीर क्लिक कर सकते हैं।
Image Source : FILE हालांकि, स्मार्टफोन के कैमरे को क्लिनिंग की जरूरत होती है, नहीं तो क्लिक की गई तस्वीर धूंधली नजर आती है।
Image Source : FILE जब भी हमें कैमरा लेंस गंदा दिखता है हम उसे कपड़े से साफ कर देते हैं। ऐसा करना सही नहीं है और आपको इसका नुकसान हो सकता है।
Image Source : FILE हार्ड कपड़े से लेंस साफ करने पर उसपर खरोंच लग सकता है। लेंस साफ करने के लिए क्लीनिंग किट का यूज करें जो आसानी से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
Image Source : FILE इसके अलावा आप कभी भी स्मार्टफोन के कैमरा लेंस को सॉफ्ट कपड़े या चश्मे वाले कपड़े से ही क्लीन करें।
Image Source : FILE आप कैमरा लेंस साफ करने के लिए कोलीन या अन्य लिक्विड की जगह चश्मा साफ करने वाले लिक्विड का इस्तेमाल करें।
Image Source : FILE कैमरा लेंस गंदा होने पर आप इसके अलावा सॉफ्ट वेट वाइप का भी यूज कर सकते हैं, जो लेंस को साफ कर देगा।
Image Source : FILE इसके अलावा आप कान साफ करने वाले ईयरबड्स के इसके किनारों को क्लीन कर सकते हैं।
Image Source : FILE Next : 8GB RAM, 256GB स्टोरेज वाले Redmi 12 5G पर तगड़ा ऑफर, 582 रुपये में लाएं घर