अब आपको अपनी स्क्रीन में पेमेंट मैथड देखने को मिल जाएगा। इस पर टैप करें।
Image Source : File Photo पेमेंट मैथड में जाते ही आपको अपना प्राइमरी बैंक अकाउंट देखने को मिलेगा। इसी में आपको दूसरा अकाउंड ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा
Image Source : File Photo बैंक अकाउंट ऐड करने के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब लिस्ट से अपना बैंक सेलेक्ट करें।
Image Source : File Photo बैंक अकाउंट ऐंड करते ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज पर वेरिफाई कोड आएगा।
Image Source : File Photo वेरिफ़िकेशन कोड को फ़िल करने के बाद आपका बैंक अकाउंट सक्सेसफुली ऐड हो जाएगा।
Image Source : File Photo बैंक अकाउंट ऐड करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिस मोबाइल नंबर। से आपका बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड है को वर्किंग होना चाहिए।
Image Source : File Photo Next : स्मार्टफोन चोरी होने पर करें ये 5 काम, वरना खतरे में पड़ जाएंगे आप