AC के फिल्टर को इतने दिन में साफ करना है जरूरी, नहीं तो बाद में पीटते रह जाएंगे माथा

AC के फिल्टर को इतने दिन में साफ करना है जरूरी, नहीं तो बाद में पीटते रह जाएंगे माथा

Image Source : फाइल फोटो

गर्मी का मौसम जा चुका है लेकिन मानसून में उमस होने की वजह से एसी चलाने की जररूत पड़ रही है।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आपने उमस भरी गर्मी से बचने के लिए नया एसी खरीदा है तो आपको कुछ चीजों के बारे में ध्यान रखने की जररूत है।

Image Source : फाइल फोटो

एसी का फिल्टर एसी का एक अहम पार्ट होता है। अगर यह खराब हो जाए तो इससे कूलिंग और बिजल का बिल दोनों ही प्रभावित होते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

अक्सर लोग एसी के फिल्टर की सफाई में बड़ी गलती करते हैं जिससे नया एसी भी एक दो साल में खराब हो जाता है।

Image Source : फाइल फोटो

कई बार आपने महसूस किया होगा कि नया एसी तो अच्छी कूलिंग देता है लेकिन कुछ महीनों बाद इसकी कूलिंग कम हो जाती है।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आप अपने एसी से अच्छी कूलिंग चाहते हैं तो आपको इसके फिल्टर को समय साफ करते रहना चाहिए।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आप मानसून में एसी को इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके फिल्टर को बारिश के मौसम में 3-4 सप्ताह में साफ कर लेना चाहिए।

Image Source : फाइल फोटो

बता दें कि एसी के फिल्टर में गंदगी जमा होने की वजह से एयर फ्लो रुक जाता है और इससे कूलिंग कम होती है।

Image Source : फाइल फोटो

फिल्टर में गंदगी जमा होने से कंप्रेशर पर भी प्रेशर पड़ने लगता है जिससे बिल बढ़ने लगता है।

Image Source : फाइल फोटो

Next : Jio के 84 दिन वाले सस्ते रिचार्ज प्लान ने सबकी बढ़ाई टेंशन, फ्री में मिल रहा OTT सब्सक्रिप्शन